FIFA U-17 टीम की कप्तान के गांव में बन रही सड़क, माता-पिता उसी के निर्माण कार्य में लगे

  • 3:00
  • प्रकाशित: अक्टूबर 12, 2022
फीफा अंडर-17 महिला वर्ल्ड कप में भारतीय टीम झारखंड के गुमला जिले की बेटी अष्टम उरांव के नेतृत्व में खेल रही है. लेकिन दुर्भाग्य की बात ये है कि टीम की कप्तान के घर के सामने सड़क तक नहीं है. पर अब अष्टम के नाम पर सरकार सड़क बन रही है. लेकिन आपको ये जानकर हैरानी होगी कि सरकार जो सड़क अष्टम के नाम पर बनवा रही है. उसी सड़क निर्माण में फुटबॉल टीम के कप्तान के माता-पिता लगे हुए.