महाराष्ट्र में अगली सरकार की सूरत क्या होगी ये अभी तक साफ़ नहीं हो पाया है. बीजेपी से अलग छिटक चुकी शिवसेना को अभी तक एनसीपी और कांग्रेस ने पूरी तरह स्वीकार किया है या नहीं ये पता नहीं चल रहा है. इस मसले पर आज दिल्ली में एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाक़ात की लेकिन उसके बाद भी उन्होंने ये ठोस संकेत नहीं दिया कि शिवसेना के साथ मिलकर वो कब तक सरकार बनाएंगे. शरद पवार ने बाहर आने के बाद ये कह कर सस्पेंस बढ़ा दिया कि सोनिया गांधी के साथ बातचीत में शिवसेना को समर्थन देने के मुद्दे पर चर्चा नहीं हुई.