केरल के कोल्लम जिले के पुत्तिंगल मंदिर में पटाखों से धमाकों का नया वीडियो सामने आया है। इसमें देखा जा सकता है कि किस तरह से ग्राउंड में पटाखे छोड़ जा रहे थे और फिर अचानक एक के बाद एक धमाके होने लगे जो इस भयावह तबाही में बदल गए। यह वीडियो आग लगने से ठीक पहले के आखिरी 30 सेकंड्स का है।