मुंबई को एक सौगात मिलने वाली है जो कई मायनों में इस शहर को बदल देगी. मुंबई दिल्ली या दूसरे शहरों से अलग भी है क्योंकि मुंबई जानती है कि पब्लिक ट्रांसपोर्ट क्या होता है, क्योंकि यह वह शहर है जो पब्लिक ट्रांसपोर्ट पर चलता है. मुंबई (Mumbai) में कल से मेट्रो (Metro Train) के रेडलाइन स्टेशन और मेट्रो ट्रेन का ट्रायल रन शुरू हो रहा है. मुंबई में यह 20 किलोमीटर की लाइन है. कोविड के दौर में इसे शुरू करना एक बड़ी चुनौती थी. मुंबई मेट्रो रेल डेवलपमेंट अथारिटी के कमिश्नर खुद कोविड संक्रमण से गुजरे और अपने पिता को कोविड के कारण खोया. लेकिन मेट्रो का काम जारी रहा.