DRDO New Weapon: भारतीय तोपखाने की ताकत अब कई गुना बढ़ने वाली है. क्योंकि सेना के लिए रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने राजस्थान को पोखरण फील्ड फायरिंग रेंज में 155 mm/52 कैलिबर एडवांस्ड टोड आर्टिलरी गन सिस्टम (ATAGS) का सफल ट्रायल किया है. इस तोप को किसी भी स्थान पर ले जाकर तैनात किया जा सकता है. चाहे पाकिस्तान की सीमा हो या फिर चीन की सीमा के पास लद्दाख में