धारावी पुनर्विकास परियोजना एक बड़ा कदम आगे बढ़ा रही है... जिसमें रेलवे की जमीन की पुनर्वास प्रक्रिया में महत्वपूर्ण भूमिका है... माटुंगा में 40 एकड़ का भूखंड हज़ारों परिवारों को फिर से बसाने के लिए आवंटित किया गया है... क्योंकि धारावी में उनके घरों का पुनर्विकास किया जाना है.... इसके निर्माण स्थल से NDTV ने रिपोर्टिंग की... और धारावी रीडेवलपमेंट प्रोजेक्ट के सीईओ एसवीआर श्रीनिवास से एक्सक्लूसिव बातचीत की...