सिंथेटिक ड्रग्स का कारोबार बना रहा मासूमों को शिकार, परिवार हो रहे बर्बाद

  • 18:28
  • प्रकाशित: जनवरी 06, 2024
देश के युवा तेजी से सिंथेटिक ड्रग्स के मकड़जाल में फंसते जा रहे हैं. नशा करने से पहले शख्स खुद बर्बाद होता है, फिर परिवार , समाज और अंत में देश. बड़े पैमाने पर कार्रवाई और धरपकड़ भी शुरू हुई है, लेकिन इसके बावजूद ना तो ड्रग्स की डिमांड कम हो रही है और ना ही सप्लाई. ड्रग्स का बदलता ट्रेंड तो और भी खतरनाक है, जो अमीर-गरीब, छोटे-बड़े सभी को अपने आगोश में ले रहा है.

संबंधित वीडियो