Karpoori Thakur Book: Bihar के पूर्व मुख्यमंत्री और सामाजिक न्याय के पुरोधा जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने का ऐलान तब हुआ जब एक दिन बाद उनकी जयंती मनाई जाने वाली थी. एक जननेता की जन्मशताब्दी की पूर्व संध्या पर देश के सबसे बड़े नागरिक सम्मान की घोषणा वास्तव में उस शख्सियत का सबसे बड़ा सम्मान है जिन्होंने जीवनभर गरीबों, पिछड़ों और दलितों के न्याय के लिए संघर्ष किया और उस वर्ग को एक मुकाम दिलाने की ठानी. लिहाजा इस सम्मान का प्रभाव केवल कर्पूरी ठाकुर की शख्सियत तक सीमित नहीं रह जाता बल्कि उस आभामंडल के लाभार्थियों तक भी पहुंचता है जिन्होंने कर्पूरी ठाकुर की वैचारिकी और संघर्षशीलता से सीख हासिल की.