दिल्ली से सटे गाजियाबाद (Ghaziabad) में महामेधा को-ओपरेटिव बैंक (Mahamedha Cooperative bank) है, इस बैंक के डूबने से करीब 37 हजार ग्राहकों के 100 करोड़ रुपए डूब गए हैं. अब ग्राहक अपना मूल धन पाने के लिए वित्त मंत्रालय से लेकर पुलिस तक के चक्कर काट रहे हैं. लेकिन तीन साल बाद पुलिस ने अब जाकर महामेधा बैंक के निदेशक समेत 24 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.