अकसर जो तस्वीर दिखाई देती है, वही असलियत नहीं होती. मुंबई में भारी बारिश की ख़बरें मीडिया में छाई हुई हैं, लेकिन पूरे देश पर निगाह डालें तो पाएंगे कि बारिश 9% कम हुई है. 10% से कम बारिश हो तो उसे सूखा घोषित किया जाता है. NDTV के साइंस एडिटर पल्लव बागला ने डॉ डीएस पई से बात की जो भारतीय मेट विभाग के वैज्ञानिक और पूर्वानुमान विशेषज्ञ हैं. डॉ. पई का कहना है कि कमज़ोर मॉनसून चिंता का कारण हो सकता है.