Thailand Cambodia Border Clash: कंबोडिया और थाईलैंड के बीच विवादित सीमा को लेकर तनाव चरम पर पहुंच गया है. कंबोडिया और थाईलैंड ने एक दूसरे पर हमला कर दिया है. बात सिर्फ गोलीबारी पर नहीं रुकी है, थाईलैंड सेना ने पुष्टि की है कि थाईलैंड ने दो कंबोडियाई सैन्य ठिकानों पर हवाई हमले शुरू किए हैं. इससे कुछ घंटे पहले ही दोनों देशों ने एक दूसरे के साथ राजनयिक संबंधों को न्यूनतम स्तर पर ला दिया था. #ThailandCambodiaBorderClash #ThailandCambodiaTensions #BorderDispute #MilitaryClash #CambodiaThailand #ThaiCambodianBorder #PreahVihear #EmeraldTriangle #ThaiArmy #CambodianArmy #MilitaryConflict #DisputedTerritory #ConflictZone