तो क्या कोहिनूर से ‘बेनूर’ ही रहेगा भारत? दस खास बातें

  • 3:25
  • प्रकाशित: अप्रैल 19, 2016
भारत में शायद ही कोई हो जिसने कोहिनूर हीरे का नाम ना सुना हो। यह वह हीरा है, जिसे पाने की चाह के आसपास ना जाने कितने अफ़साने बन गए, लेकिन हीरा है कि मिला ही नहीं। इसे लेकर सुप्रीम कोर्ट में भी सुनवाई चल रही है, जहां अब तो ख़ुद भारत सरकार ने कह दिया कि वह कोहिनूर हीरा वापस मांगना नहीं चाहती। आख़िर क्यों? आज दस बातें इसी कोहिनूर हीरे पर...

संबंधित वीडियो