कैमरे में कैद : तेलंगाना के केयर होम में अनाथ बच्चों को गर्म चम्मच से दागा

  • 4:57
  • प्रकाशित: अप्रैल 20, 2016
तेलंगाना के करीमनगर के एक चाइल्ड केयर होम में बच्चों पर जुल्म ढाए गए। आरोप है कि यहां चम्मच गर्म कर बच्चों को उससे दागा गया। एक एनजीओ के जुड़े सामाजिक कार्यकर्ता ने जब देखा कि बच्चों के शरीर पर जलने के निशान हैं, तो उसने शिकायत की और फिर जब सीसीटीटी फुटेज निकाला गया तो उससे साफ हो गया कि कैसे मासूमों पर जुल्म ढाए गए।

संबंधित वीडियो