Tejashwi Yadav Latest News: RJD नेता तेजस्वी यादव के सूत्र को मूत्र बताने पर सियासी संग्राम छिड़ गया है. जेडीयू और बीजेपी ने तेजस्वी यादव को घेर लिया है. जेडीयू ने कहा कि ये कैसी भाषा है, तेजस्वी इसी तरह की भाषा घर में भी इस्तेमाल करते होंगे. वहीं भारतीय जनता पार्टी के आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने कहा कि प्रेस वार्ता के दौरान राजद के चिराग तेजस्वी यादव द्वारा मीडिया को लेकर की गई अशोभनीय टिप्पणी अत्यंत ही दुर्भाग्यपूर्ण है. इससे पहले भी वह अख़बारों को बंद करने की धमकी दे चुके हैं. यह आचरण पत्रकारिता की स्वतंत्रता, प्रेस की गरिमा और लोकतांत्रिक मूल्यों के पूरी तरह खिलाफ़ है. तेजस्वी यादव को तुरंत बिना शर्त माफ़ी मांगनी चाहिए. लोकतंत्र में सवाल पूछना अपराध नहीं, बल्कि ज़िम्मेदारी है.