एशियाड में कबड्डी में गोल्ड जीतने वाले टीम के सदस्य अर्जुन देसवाल ने कहा कि बदला तो यह था कि 2018 में हमारा गोल्ड मेडल ईरान में रह गया था. हमने सोचा था कि इस बार कैसे भी करके अपना गोल्ड मेडल देश में लेकर आना है. चीन के आयोजन में कोई दिक्कत नहीं थी, रेफरी के लेवल पर कुछ तकनीकी दिक्कत थी.