टीम इंडिया ने रांची टेस्ट में जीत के साथ ही दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप किया है. मैच के तीसरे दिन ही दूसरी पारी में 8 विकेट गंवाकर दक्षिण अफ्रीका हार के करीब पहुंच चुकी थी. मेहमान टीम के शेष 2 विकेट गिराने में टीम इंडिया ने महज 10 मिनट का वक्त लिया. इस जीत के साथ ही विराट कोहली ब्रिगेड ने देश को प्रकाश पर्व दीपावली का तोहफा दिया है. विशाखापट्टनम में हुए सीरीज के पहले टेस्ट को भारतीय टीम ने 203 रन और पुणे के दूसरे टेस्ट को एक पारी 137 रन से जीता था. भारत के पहली पारी के 9 विकेट पर 497 रन के विशाल स्कोर (पारी घोषित) के जवाब में दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी आज 56.2 ओवर में महज 162 रन पर सिमट गई और उसे फॉलोआन करना पड़ा था. दूसरी पारी में दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों की नाकामी का दौर जारी रहा और पूरी टीम 48 ओवर्स में 133 रन बनाकर आउट हो गई. मैच भारतीय टीम ने एक पारी 202 रन के बड़े अंतर से जीता.