गोरखा आंदोलन की आंच, बंद पड़े हैं दार्जीलिंग के चाय बागान

दार्जीलिंग में भाषा को लेकर चल रहे बंद, तनाव और हिंसा की वजह से जहां एक ओर यहां का पर्यटन प्रभावित हुआ है वहीं यहां के चाय बगान भी बुरी तरह बरबाद हो रहे हैं. चाय की पत्तियां सड़ रही हैं और मजदूर यहां के हालात की वजह से काम करने को तैयार नहीं.