Tauqeer Raza Khan की गिरफ़्तारी के बाद अब उनके बड़े भाई Tausif Raza Khan ने UP पुलिस और प्रशासन को सीधे चेतावनी दी है। खानदान-ए-आला हज़रत की ओर से जारी संयुक्त बयान में कहा गया है कि अगर बरेली शरीफ में बेगुनाह मुसलमानों पर ज़ुल्म नहीं रुका, तो वे 'ठोस कदम' उठाएंगे। इस वीडियो में जानिए: * पुलिस पर बुलडोज़र, अवैध गिरफ्तारी और मस्जिदों में दबिश के गंभीर आरोप। * तौसीफ राजा खान की खुली धमकी का पूरा विश्लेषण। * खानदान-ए-आला हज़रत की वो 4 प्रमुख माँगे, जिन्हें न मानने पर 'बड़ा फ़ैसला' लेने की चेतावनी दी गई है। * क्या तौकीर रज़ा खान की गिरफ़्तारी के बाद बरेली में और बड़ा बवाल होगा? ➡ इस गंभीर मुद्दे पर अपनी राय कमेंट में ज़रूर बताएं। ➡ लेटेस्ट अपडेट्स के लिए चैनल को सब्सक्राइब करें!