PM Modi Donald Trump Meet: ट्रंप के अमेरिका की कमान संभालने के बाद से ही टैरिफ़ शब्द पूरी दुनिया में गूंज रहा है. टैरिफ़ का जो चेप्टर ट्रंप ने खोला है उसने कई देशों को पसोपेश में डाला हुआ है. भारत अमेरिकी रिश्तों में भी टैरिफ का ये पेंच है. इसे लेकर पीएम मोदी और राष्ट्रपति के बीच बातचीत हुई. तो इस वीडियो में हम आपको बात रहे हैं ट्रैरिफ का पूरा अर्थशास्त्र.