बेंगलुरु में एक तेज रफ्तार ऑडी कार से भीषण सड़क दुर्घटना हुई है, जिसमें सात लोगों की मौत हुई है. बताया जा रहा है तेज रफ्तार ऑडी कार ने सड़क किनारे लगे पेड़ पर जोरदार टक्कर मारी जिसमें उसमें सवार छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि सातवें व्यक्ति की मौत इलाज के दौरान अस्पताल में हुई. मरने वालों में तीन लड़कियां भी थीं.