तमिलनाडु के शख्स ने स्वचालित टॉयलेट क्लिनिंग सिस्टम किया विकसित

  • 5:38
  • प्रकाशित: दिसम्बर 31, 2022
कोयम्बटूर के एक रोबोटिक इंजीनियरिंग के प्रोफेसर सुरेश माइकस्वामी ने एक स्वचालित रोबोटिक शौचालय सफाई मशीन विकसित की है. उन्होंने इस मशीन को सुप्रीम कोर्ट द्वारा सार्वजनिक शौचालयों की मैन्युअल सफाई पर प्रतिबंध लगाने और सभी राज्य सरकारों को सफाई के लिए स्वचालित प्रणाली विकसित करने के निर्देश के बाद विकसित किया है.