यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस और समाजवादी पार्टी अलायंस की बात फिर शुरू हुई है. सूत्रों के मुताबिक राहुल और अखिलेश यादव की भी बातचीत हो चुकी है, लेकिन मुलायम को मनाया जाना अभी बाकी है. कांग्रेस 106 सीटें चाहती हैं, लेकिन समाजवादी पार्टी 75-80 सीटें देने को तैयार है. दोनों दल इसपर कुछ ज्यादा बोलने से बच रहे हैं.