शाहजहां के उर्स के मौके पर जब हमेशा बंद रहने वाले ताजमहल के तहखाने को खोला गया तो पता चला कि उसके अंदर शाहजहां और मुमताज़ महल की कब्रों का संगमरमर पीला पड़ गया है. उसकी पच्चीकारी भूरी हो गई है और उस हॉल का संगमरमर काला हो गया है. ज़ायरीन ने ASI से इसके जल्द मरम्मत की मांग की है.