Mumbai Terror Attack: 26-11 हमले- यानी 26 नवंबर 2008 को मुंबई के कई ठिकानों पर हुए हमलों का एक अहम आरोपी तहव्वुर राणा आखिरकार भारत लाया जा रहा है, अभी इस वक़्त वो अमेरिका के एक विशेष विमान में है जो कल भारत उतरेगा। जानकारी के मुताबिक ये विमान पालम टेक्निकल एरिया में लैंड करेगा यानी आतंकी तहव्वुर राणा कल सुबह दिल्ली में होगा, राणा के प्रत्यर्पण में NIA की 7 लोगों की टीम है, ये टीम राणा को लेकर आ रही है, देश के वरिष्ठ वकील भी इस टीम में है शामिल हैं...एडीजी रैंक के अधिकारी इस टीम को लीड कर रहे हैं...तहव्वुर राणा को NIA के हेडक्वार्टर ले जाया जा सकता है।