Taal Movie के पूरे हुए 25 साल, AR Rahman और Subhash Ghai ने की फ़िल्म पर बात | NDTV EXCLUSIVE

  • 8:22
  • प्रकाशित: सितम्बर 22, 2024

Taal Movie Re release: मुंबई (Mumbai) में ताल (Taal) के 25 साल पूरे होने पर रखी गई फ़िल्म की स्क्रीनिंग जहां फ़िल्म के निर्देशक सुभाष घई (Subhash Ghai), अभिनेता अनिल कपूर (Anil Kapoor) और सौरभ शुक्ला (Saurabh Shukla) के अलावा म्यूजिक डायरेक्टर ए आर रहमान (AR Rahman) भी पहुँचे. ये फ़िल्म 27 सितंबर से सिनेमाघरों में एक बार फिर देखी जा सकेगी. ताल के 25 साल पूरे होने पर क्या बोले रहमान और सुभाष घई, देखिए ये खास इंटरव्यू.