T20 World Cup Final: Team India इसलिए दोबारा जीत सकती है ख़िताब

T20 World Cup Final: टीम इंडिया (Team India) इस बार टी-20 वर्ल्ड कप का फ़ाइनल खेल रही है तो उसे ODI World Cup की फ़ाइनल जैसा डर इसलिए भी नहीं है कि इस बार टीम एकदम अलग अंदाज़ में खेल रही है.भारतीय जानकार और फ़ैंस महसूस कर रहे हैं कि इस बार कोई सुपरस्टार नहीं बल्कि टीम खेल रही है. वैसे फ़ैंस ने विराट कोहली से उम्मीद अब भी नहीं छोड़ी है. वो मानते हैं कि कोहली फ़ाइनल में विराट पारी (Virat kohli) खेलेंगे.

संबंधित वीडियो