छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव भी #VaccinateIndia टेलीथॉन से जुड़े. उन्होंने बताया कि उनके राज्य में कैसे टीकाकरण हो रहा है. उन्होंने कहा, 'भारत सरकार के प्रोटोकॉल ने हमें टीकाकरण केंद्रों की पहचान करने और उन्हें चिह्नित करने के लिए कहा. केंद्रीय भंडारण से उप-गोदाम तक वैक्सीन कैसे जाती है. हमारे पास 20,000 गांव हैं. कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया गया था, लोगों को पंजीकरण के लिए, टीके लगाने के लिए प्रशिक्षित किया गया था. इस प्रक्रिया में 7,000 से अधिक लोगों को वैक्सीन देने के लिए प्रशिक्षित किया गया. हमने एक दिन में 3.26 लाख टीके दिए हैं. हम हर दिन 3-3.5 लाख टीके लगा सकते हैं.'