कोरोना के नए स्ट्रेन (New strains of Corona) को लेकर भी तमाम भ्रांतियां हैं. विशेषज्ञों का कहना है कि कोरोना का नया स्ट्रेन ज्यादा संक्रामक है, लेकिन लक्षण पहले जैसे ही हैं. सिरदर्द, सांस में तकलीफ, गंध-स्वाद का पता न लगना जैसे लक्षण नए स्ट्रेन में भी हैं.ऐसे में खुद कोई दवा या लक्षण देख उपचार की जगह डॉक्टरों के संपर्क में रहें. मास्क लगाने के साथ सामाजिक दूरी रखें. वहीं कोरोना के दौरान हार्ट अटैक के केस बढ़े हैं, जिसकी बड़ी वजह है कि हृदय रोगी कोविड टेस्ट (Covid Heart attack Cases) से बचने के लिए अस्पताल जाने से बच रहे हैं. मुंबई में करीब 90 फीसदी दिल के मरीज अपने डॉक्टरों के संपर्क में नहीं हैं. ऐसे में जब दिल के रोगियों को गंभीर हालात में लिया जाता है तो उन्हें बचाना मुश्किल होता है. अगर हृदय रोगी को कोरोना है तो हालात और गंभीर हो जाते हैं.