Delhi Red Fort Blast Update: दिल्ली के रेड फोर्ट मेट्रो के पास 10 नवंबर 2025 को हुए कार बम धमाके की जांच में नया खुलासा: मुख्य आरोपी जिश-ए-मोहम्मद के डॉक्टर उमर मुहम्मद (उमर नबी) ने फरीदाबाद से भागते वक्त 2 फोन खरीदे, जिन्हें बाद में एक तालाब में फेंक दिया। एक्सक्लूसिव CCTV फुटेज से साफ है कि उमर ने दिल्ली में घुसने से पहले फोन डिस्पोज कर दिए, ताकि ट्रेस न हो सके।