Syed Suhail: Baba Chaitanyananda का 'गंदा' खेल, शेख से तालमेल! | Bharat Ki Baat Batata Hoon

  • 8:51
  • प्रकाशित: अक्टूबर 01, 2025

Delhi Ashram Case: बाबा के गंदे काम में अब आया है....एक शेख का नाम। वो शेख दुबई से जुड़ा है...और उसके लिए बाबा हिंदुस्तान में शिकार की तलाश करता था...ये बात हम नहीं कह रहे बल्कि वो व्हाटसएप चैट कह रहे हैं जो बाबा के मोबाइल से पुलिस ने बरामद किए हैं...तो क्या बाबागीरी की आड़ में चैतन्यानंद इंटरनेशनल सेक्स रैकेट भी चला रहा था....तो क्या वो इसीलिए लड़कियों को अपने पैसे से विदेश भेजने की बात कहता था...इन सवालों के जवाब पुलिस की जांच के बाद ही सामने आएंगे....लेकिन इसमें कोई शक नहीं कि उसने भगवा चोला सिर्फ और सिर्फ अपनी काली करतूतों को छिपाने के लिए डाल रखा था.... 

संबंधित वीडियो