देश प्रदेश: मोहाली मेले में काफी ऊंचाई से गिरा झूला, बच्चों समेत कई लोग घायल

  • 15:23
  • प्रकाशित: सितम्बर 05, 2022
मोहाली के दशहरे ग्राउंड में ऐसा हादसा घटा, जो किसी को भी डार देगा. दरअसल मेले के दौरान एक जॉयराइड (ड्रॉप टावर) 50 फुट की उंचाई से सीधे जमान पर आ गिरा. झूले के गिरने से पांच बच्चों सहित कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका इलाजा जारी है. मशहूर उद्योगपति साइरस मिस्त्री का कल दोपहर सड़क दुर्घटना में निधन. यहां देखिए देश-प्रदेश की ज्यादा खबरें.