महाराष्ट्र में सरकार गठन पर अब भी सस्पेंस बरकार है क्योंकि 13 दिन बाद भी बीजेपी और शिवसेना के बातचीत ही शुरू नहीं हो पाई है जबकि मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल खत्म होने में सिर्फ 2 दिन ही बचा है. इस बीच बीजेपी ने गुरुवार को राज्यपाल से मिलने का दावा किया है. सुधीर मुनगंटीवार का दावा है कि जल्द ही सरकार बनाने की खुशखबरी मिलेगी. लेकिन शिवसेना सांसद संजय राऊत ने तब तक बात करने से साफ़ इनकार कर दिया है जब तक मुख्यमंत्री पद का मसला तय नहीं होता. इससे पहले संजय राऊत ने एनसीपी नेता शरद पवार से मुलाकात की और शिवसेना के वरिष्ठ मंत्रियों ने किसानों के मुद्दे पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के साथ मीटिंग भी की लेकिन सबका कहना है सरकार गठन पर कोई बात नही हुई. शरद पवार ने भी गोलमोल बात कर मामला उलझाए रखा. सभी इस बात से चिंतित है कि कहीं राज्य में राष्ट्रपति शासन ना लग जाए. पर हैरानी इस बात की है कि अपनी ज़िद छोड़ने के लिए कोई तैयार नहीं है. लिहाजा सरकार गठन को लेकर सस्पेंस बरकार है.