गुजरात चुनाव : बीजेपी के लिए गेम चेंजर साबित हुआ सूरत

  • 3:05
  • प्रकाशित: दिसम्बर 18, 2017
गुजरात का चुनावी मैच वाकई कांटे की टक्कर साबित हुआ. सौराष्ट्र में बीजेपी का स्ट्राइक रेट गिरा तो यह साउथ गुजरात था, जिसने मैच बचा लिया. सबसे पहले आपको गुजरात के अलग-अलग क्षेत्रों से बताते हैं कि बीजेपी के लिए आखिर साउथ गुजरात और उसमें भी खासतौर से सूरत कैसे गेमचेंजर या कहें कि मैच बचाने वाला साबित हुआ.

संबंधित वीडियो