सिटी सेंटर: महाराष्ट्र की राजनीति पर NCP नेता सुप्रिया सुले से बात

  • 19:10
  • प्रकाशित: नवम्बर 01, 2019
महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर शिवसेना-बीजेपी के बीच टकराव है. उधर एनसीपी और कांग्रेस भी हैं. कयास ये लगाए जा रहे हैं कि अगर बीजेपी शिवसेना के बींच फंसा पेंच नहीं खुलता तो बीजेपी को किनारे कर बाकी तीन दल सरकार बना सकते हैं. ऐसे में राज्य की सियासत गर्माई हुई है और इससे जुड़े तमाम पहलुओं पर एनडीटीवी ने एनसीपी नेता सुप्रिया सुले से खास बातचीत की है. वहीं दिल्ली में प्रदूषण बढ़ता देख मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 50 लाख मास्क बांट रहे हैं. स्कूली बच्चों से कह रहे है कि खट्टर अंकल और अमरिन्दर सिह अंकल को चिठ्ठी लिखो कि पराली पर रोकथाम कराएं लेकिन केजरीवाल अंकल को भी तो चिठ्ठी लिखनी चाहिए कि environment pollution cantrol authority (EPCA) ने जब एक महिने पहले ही बता दिया था की हवा खराब होने जा रही है तो आड इवन के लिए महूरत निकाल कर ही क्यो लागू किया जा रहा है.

संबंधित वीडियो