रविवार को छुट्टी का दिन होने के बावजूद सुप्रीम कोर्ट ने शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस की ओर से दाखिल याचिका पर सुनवाई की. एक घंटे की लंबी सुनवाई के दौरान तीन जजों की बेंच ने केंद्र को निर्देश दिया कि देवेंद्र फडणवीस द्वारा महाराष्ट्र के राज्यपाल को सरकार बनाने के लिए समर्थन पत्र और राज्यपाल द्वारा फडणवीस को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित करने वाले पत्र पेश किए जाएं. इन पत्रों को केंद्र द्वारा सोमवार सुबह-सुबह 10.30 बजे अदालत के सामने रखा जाएगा. पीठ ने कहा कि इन्हें देखने के बाद ही 24 घंटे में फ्लोर टेस्ट कराने के अनुरोध पर विचार किया जाए. कोर्ट ने केंद्र के उस अनुरोध को ठुकरा दिया जिसमें दोनों पत्रों को पेश करने के लिए और वक्त मांगा गया था.