Sunita Williams Return Video: जब सुनीता विलियम्स के स्वागत को आया Dolphins का झुंड | Space | NASA

  • 2:28
  • प्रकाशित: मार्च 19, 2025

Sunita Williams Return Video: भारतीय मूल की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स अब धरती पर वापस लौट आई हैं. सुनीता विलियम्स के साथ बुच विल्मोर की भी वापसी हुई है. सुनीला विलियम्स और बुच विल्मोर के ड्रैगन कैप्सूल ने भारतीय समयानुसार तड़के साढ़े तीन बजे के करीब फ्लोरिडा के समुद्री तट पर सफल लैंडिंग की. जिस समय ये ड्रैगन कैप्सूल समुद्र में लैंड हुआ उस समय का नजारा भी देखने वाला था. बीच समुद्र में ड्रैगन कैप्सूल के लैंड होते ही NASA का दल स्पीड बोट्स की मदद से उस कैप्सूल तक पहुंचे. जब NASA का दल ड्रैगन कैप्सूल के पास पहुंचा तो उस दौरान समुद्र में डॉल्फिन का एक झुंड भी सुनीता विलियम्स के स्वागत में वहां मौजूद था. खास बात ये रही कि डॉल्फिन्स का झुंड ड्रैगन कैप्सूल के आसपास ही काफी देर तर घूमता रहा है, ऐसा लगा कि ये डॉल्फिन्स भी समुद्र से बार-बार बाहर निकलकर क्रू-9 के तमाम सदस्यों का स्वागत कर रहा है.

संबंधित वीडियो