Sunita Williams Return News: 19 March को सुनीता विलियम्स की वापसी का समय तय, समझें हर Detail

  • 6:57
  • प्रकाशित: मार्च 17, 2025

Sunita Williams Return News: अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) पर नौ महीने से फंसे बुच विल्मोर और सुनीता विलियम्स की धरती पर वापसी का वक्त तय हो गया है. भारतीय समय के अनुसार ये लोग बुधवार को तड़के 3 बजकर 30 मिनट पर फ्लोरिडा तट पर समुद्र में उतरेंगे. बुच विल्मोर और सुनीता विलियम्स के साथ दो अन्य अंतरिक्ष यात्री भी स्पेसएक्स क्रू ड्रैगन यान से वापस लौटेंगे. स्पेसएक्स क्रू ड्रैगन यान रविवार सुबह ISS पर पहुंचा था. विल्मोर और विलियम्स जून 2024 से ISS पर हैं. वे बोइंग स्टारलाइनर यान के पहले मानवयुक्त परीक्षण उड़ान में गए थे, लेकिन उसमें तकनीकी खराबी आ गई थी और उनके 8 दिन का अभियान 9 महीने तक खिंच गया

संबंधित वीडियो