भारतीय मूल की अंतरिक्षयात्री सुनीता विलियम्स और उनके साथी बुच विल्मोर अब अगले कुछ दिनों में धरती पर फिर लौट आएंगे. उन्हें वापस लाने के लिए NASA और स्पेसएक्स द्वारा लॉन्च क्रू-10 के सदस्य अंतरिक्ष में उस सेंटर पहुंच गए हैं. क्रू-10 के सदस्य जैसे ही स्पेस सेंटर पर पहुंचे तो उन्हें अपने सामने देख सुनीता विलियम्स खुशी से झूम उठीं. उन्होंने स्पेशल सेंटर पर आए सभी चार अंतरिक्ष यात्रियों का गले लगाकर स्वागत किया है.