West UP में आतंक का दूसरा नाम Sundar Bhati, बेल मिली तो मच गई खलबली

  • 18:17
  • प्रकाशित: अक्टूबर 27, 2024

Sundar Bhati Gets Bail: पश्चिमी उप्र के अपराध जगत में सुंदर भाटी की तूती बोलती है..बीते दस साल से सुंदर भाटी जेल में ज़रूर है लेकिन इसके जेल में रहते हुए सारे विरोधी मसलन अनिल दुजाना और संजीव जीवा जैसे अपराधियों का इनकाउंटर हो चुका है..सुंदरभाटी का नाम मुन्ना बजरंग की जेल में हुई हत्या में भी आया..अतीक की हत्या के बाद सनी के सुंदरभाटी के सॉपर्क में आने की बात कही गई.,सुंदर भाटी जेल से बाहर है