प्रदूषण से जूझ रही गंगा नदी के सामने एक नया संकट मछली के रूप में आया है, जो यहां से हजारों किलोमीटर दूर दक्षिण अमेरिका की अमेजन नदी में पाई जाती है. इस मछली का नाम है सकर माउथ कैटफिश. वाराणसी में मछुआरों के जाल में दो बार फंसी यह मछली लोगों में हैरत पैदा कर रही है. वैज्ञानिकों का कहना है कि यह मछली मांसाहारी है और गंगा नदी के लिए खतरा है.