Stuntman SM Raju Death: पिछले कुछ सालों में 20 स्टंटमैन की मौत, क्या होगा एक्शन? | Shubhankar Mishra

  • 4:23
  • प्रकाशित: जुलाई 15, 2025

Stuntman SM Raju Died: तमिलनाडु में रविवार सुबह एक भीषण कार दुर्घटना में जाने-माने स्टंट कलाकार एसएम राजू की मौत हो गई. यह दुर्घटना तमिल स्टार आर्या की आगामी फिल्म वेट्टुवन के एक सीन की शूट के दौरान कार पलटने के कारण हुई. इस फिल्म का निर्देशन पा रंजीत ने किया था. इस दुर्घटना के कुछ खौफनाक दृश्य सामने आए हैं, जिनमें राजू तेज़ गति से कार चलाते हुए दिखाई दे रहे हैं, लेकिन उसके अचानक पलटने और टूटने से क्रू मेंबर्स दहल गए. टीम के सदस्य क्षतिग्रस्त मलबे की ओर दौड़ते हुए राजू को बाहर निकालते हुए दिखाई दिए, लेकिन उन्हें पता चला कि उनकी मौत हो चुकी है. सेट पर माहौल तुरंत गमगीन हो गया, क्योंकि एक नियंत्रित स्टंट एक अप्रत्याशित और हृदयविदारक त्रासदी में बदल गया. #StuntmanSMRaju #Vettuvam #PaRanjith #Nagapattinam #StuntMasterMohanRaj #Arya #stunt

संबंधित वीडियो