दादी की RTI से बच्चे को मिली सज़ा, स्कूल ने छात्र को निकाला

  • 2:07
  • प्रकाशित: अगस्त 11, 2015
उत्तरप्रदेश के इटावा ज़िले में सरस्वती शिशु मंदिर ने एक छात्र को इसलिए स्कूल से निकाल दिया क्योंकि बच्चे की दादी ने आरटीआई के ज़रिए स्कूल के बारे में जानकारी मांगी थी.. स्कूल ने बच्चे को बर्ख़ास्त करने का जो नोटिस जारी किया है उसमें भी ये ही वजह लिखी है...अब बच्चे के घरवाले दोबारा एडमिशन के लिए दर दर भटक रहे हैं।