इन दिनों आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है। पिछले कुछ दिनों में कई शहरों से डॉग बाइट की घटनाएं सामने आई हैं। ताजा घटना ग्वालियर के गोल पहाड़िया इलाके का है, जहां एक पांच साल के बच्चे पर कुत्ते ने हमला कर दिया... कुत्ता बच्चे के गाल को नोचकर खा गया। मासूम की चीख-पुकार सुनकर लोग दौड़े और उसे किसी तरह बचाया। लेकिन उसके चेहरे पर 25 टांके आए हैं. मध्य प्रदेश के ही बुरहानपुर में भी हर दिन औसतन 10 लोग इन आवारा कुत्तों के हिंसक हमलो के शिकार हो रहे है. वहीं उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में आवारा कुत्तों के एक झुंड ने 9 साल के बच्चे को नोच-नोचकर मार डाला. रामपुर मनिहारान थाना क्षेत्र के इस्लामनगर गांव में ये बच्चा खेलने के लिए खेतों में गया था, तभी आवारा कुत्तों ने उस पर हमला कर दिया।