Stray Dogs: देशभर में कुत्तों के काटने से लेकर उन्हें खाना खिलाने तक हंगामा मचा हुआ है — और इसी बीच उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने आवारा कुत्तों को लेकर एक ऐसा आदेश जारी किया है, जिसने सबको चौंका दिया है। अब अगर कोई कुत्ता किसी को दो बार काटता है, तो उसे 'उम्रकैद' यानी आजीवन जेल की सज़ा होगी। पहली बार काटने पर 10 दिन के लिए एबीसी सेंटर में रखा जाएगा, जहां उसकी निगरानी और नसबंदी होगी। माइक्रोचिप से निगरानी के बाद अगर फिर से वही कुत्ता काटता है, तो जांच के बाद उसे उम्रकैद मिलेगी। हालांकि, अगर कोई व्यक्ति उसे गोद ले लेता है, तो उसे रिहा किया जा सकता है।