Stock Markets Crash: Stock Market Opening:भारतीय शेयर बाजार में आज गिरावट के साथ कारोबार शुरु हुआ.प्री-ओपनिंग में सेंसेक्स सेंसेक्स 236.76 अंक (0.29%) की गिरावट के साथ 81,511.81 पर और निफ्टी 83.45 अंक (0.34%) की गिरावट के साथ 24,584.80 पर खुला. इसके बाद बाजार में बिकवाली तेज हो गई. आज के कारोबार में शेयर बाजारों में भारी गिरावट क्यों आई और निकट भविष्य और दीर्घकालिक दृष्टिकोण क्या है, एनडीटीवी की साक्षी बजाज ने विशेषज्ञों से चर्चा की.