"एसटीएफ अपराधियों के लिए जरूर खतरा है" : एसटीएफ चीफ अमिताभ यश

NDTV कॉनक्लेव में यूपी एसटीएफ चीफ अमिताभ यश ने कहा कि एसटीएफ हमेशा मफियाओं की दुश्‍मन रही है. इसलिए इन माफियाओं को कानून का डर रहता है. और रहना भी चाहिए ये जरूरी है. हमने यूपी से डकैतों को बाहर कर दिया. हमने संगठित अपराध पर कार्रवाई की है. मैं किसी के लिए खतरा नहीं हूं, एसटीएफ अपराधियों के लिए जरूर खतरा है, उन्हें कानून से खतरा है, अपनी करतूतों से खतरा है.
 

संबंधित वीडियो