Laila Khan Murder Case में सौतेले पिता को सुनाई गई फांसी की सजा, 2011 में Murder की क्या थी पूरी कहानी?

Laila Khan Murder Case Verdict: 13 साल बाद कोर्ट ने लैला खान के सौतेले पिता परवेज टाक को हत्या का आरोपी मानते हुए फांसी की सजा सुनाई है। उन्हें एक्ट्रेस लैला खान समेत 6 लोगों का कत्ल करने पर दोषी पाया गया है। मुंबई के सत्र न्‍यायालय ने इस केस में दोषी पाए गए सौतेले पिता परवेज टाक को मौत की सजा सुनाई है। बता दें कि यह केस पिछले 13 सालों से चल रहा था, जिसकी जांच और सबूत मिलने के बाद अब आखिरकार दोषी को सजा सुना दी गई है। इस पूरे वाकया में शुरू से लेके कोर्ट के फैसले आने तक की पूरी कहानी देखिए