केंद्र सरकार ने स्टेंट लगवाने वाले मरीजों को एक बड़ी राहत देने का ऐलान किया है. अस्पतालों में दो तरह के स्टंट लगते थे. इनकी कीमत 25 हजार से लेकर 1 लाख रुपये तक होती थी. सरकार ने अब मेटल स्टंट का दाम करीब 7 हजार और बायोडिग्राडेबल स्टंट का दाम करीब 29 हजार रुपये फिक्स कर दिए हैं. सरकार के इस कदम से गरीब मरीजों का खासा फायदा मिलेगा.