पीएम मोदी ने आज स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के नाम से जाने वाले सरदार पटेल की मूर्ति का अनावरण किया. इस मौके पर बड़े स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. खास बात यह है कि स्टैच्यू ऑफ यूनिटी विश्व की सबसे बड़ी मूर्ति है. हालांकि इस स्टैच्यू को लेकर स्थानीय लोगों की सोच थोड़ी अलग है. वह इस मूर्ति के साथ-साथ आसपास के लोगों की समस्याओं को भी उठा रहे हैं. उनका मानना है कि इस स्टैच्यू के बनने के बाद आसपास के गांव में रहने वाले लोगों को खासी दिक्कत होगी. लोगों का कहना है कि सरकार ने उनकी जमीन तो ली लेकिन अभी तक उन्हें मुआवजा नहीं मिला है.