Sunita Williams के बिना ही वापस लौट रहा Starliner, 'फेलियर' के बाद क्या हो पाएगी Safe Landing

  • 3:54
  • प्रकाशित: सितम्बर 07, 2024

Sunit Williams Earth Return: बोइंग का स्टारलाइनर स्पेस शटल, जो नासा के अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर को अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) पर लेकर गया था, वापस धरती पर आने के लिए तैयार है। हालांकि, अंतरिक्ष यान सुनीता और बुच के बिना ही लौटेगा, क्योंकि उन्हें साथ लेकर आने पर खतरा था।नासा की ओर से दी गई आधिकारिक जानकारी के अनुसार स्टारलाइनर स्पेसक्राफ्ट शनिवार रात भारतीय समयानुसार 3.30 बजे आईएसएस से खुलने के बाद उतरना शुरू कर देगा। छह घंटे लंबी यात्रा के बाद वह उसे न्यू मैक्सिको में लैंड कराया जाएगा। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में नासा ने कहा कि सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर ने कार्गो की पैकिंग पूरी कर ली है और स्टारलाइनर के हैच को बंद कर दिया है, जिससे यह बिना चालक दल के प्रस्थान के लिए तैयार हो गया है।